23 December 2024

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Jammu-Kashmir के रामगढ़ में CM योगी ने चुनावी रैली को किया संबोधित

Jammu-Kashmir

Jammu-Kashmir के रामगढ़ में CM योगी ने चुनावी रैली को किया संबोधित

न्यूज़ डेस्क :  wkhnews24

Jammu-Kashmir: जम्मू कश्मीर के चुनावी रण में आज सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने जा रही है। यही कारण है कि राज्य का सियासी पारा बढ़ गया है। योगी आदित्यनाथ हिंदू बहुल क्षेत्र में प्रचार करेंगे। सवाल ये है कि जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में योगी की एंट्री से विपक्ष में हलचल क्यों तेज हो गई है? सीएम योगी के प्रचार से बीजेपी को कितना फायदा होने वाला है। हालाँकि, विधानसभा चुनाव में रैलियों को संबोधित करने के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह पहला दौरा होगा।

सीएम योगी आज गुरुवार को पहली बार जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) विधानसभा चुनाव 2024 के प्रचार अभियान में उतरे। यहां उन्होंने रामगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, एनसी और पीडीपी पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी ने अपने भाषण की शुरुआत भगवान राम और अयोध्या से की। उन्होंने कहा कि 1947 में देश आजाद हुआ, लंबे समय तक कांग्रेस ने राज किया। लेकिन राम मंदिर का समाधान नहीं होने दिया। आपने मोदी जी पर विश्वास किया, केंद्र में और यूपी में भाजपा की सरकार आई। जिसके चलते 500 वर्षों बाद रामलला अयोध्या में विराजमान हो पाए।

कांग्रेस का नाम ही समस्या है- सीएम योगी

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का नाम समस्या है और भाजपा का नाम समाधान है।उन्होंने कहा कि देश के अंदर जितनी भी समस्याएं हैं, चाहे वह आतंकवाद की हो, अलगाववाद की हो, नक्सलवाद की हो, क्षेत्रवाद की हो, भाषावाद की हो या फिर जातिवाद की हो…यह सभी भारत को बांटने वाले कार्य कांग्रेस ने देश में किए हैं। सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने हिंदुओं को कमजोर करने का काम किया। इसी का परिणाम है कि जब केंद्र में और जम्मू कश्मीर में कांग्रेस व उसके सहयोगी दलों की सरकार थी, तब यहां पत्थरबाजी हुआ करती थी। लेकिन मोदी जी और अमित शाह जी के आने के बाद आतंकवाद अंतिम सांस गिन रहा है और पत्थरबाज पूरी तरह गायब हो गए हैं।

महाराज हरि सिंह का काबुल तक था शासन- सीएम योगी

सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में भाजपा की सरकार बनते ही महाराजा हरि सिंह के जैसा शासन स्थापित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराज हरि सिंह का शासन काबुल तक था। तिब्बत में डोगरा सेना रहा करती थी। यहां ब्रिगेडियर राजेंद्र सिंह जी ने लास्ट मैन एंड लास्ट बुलेट का नारा दिया था। इन लोगों ने कश्मीर को धरती का स्वर्ग बनाया, लेकिन आज इस धरती के स्वर्ग जम्मू-कश्मीर को मजहबी उन्माद के कोढ़ में बदलने का पाप कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया है।

PoJK फिर जम्मू-कश्मीर का हिस्सा होने वाला है-सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि भारी संख्या में लोगों के मतदान के लिए उमड़ना यह दर्शाता है कि यहां के लोग एक लोकतांत्रिक सरकार चाहते हैं। सीएम योगी ने कहा कि जिस प्रकार शांति से चुनाव हो रहा है। और भाजपा की सरकार बनने वाली है। याद रखना फिर से पाकिस्तान के कब्जे वाला जम्मू कश्मीर… भारत के जम्मू-कश्मीर का हिस्सा होने वाला है।

भिखमंगा पाकिस्तान अपने लोकतंत्र को नहीं संभाल पा रहे- सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि यही तो पाकिस्तान में भी हलचल है। पाकिस्तान अपने लोकतंत्र को बचा नहीं पाया। पाकिस्तान को अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। आज पाकिस्तान इस स्थिति में पहुंच गया है कि वहां के लोगों को 1 किलो आटा के लिए भी लाले पड़ रहे हैं। जबकि भारत में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन, 60 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य बीमा, 10 करोड़ लोगों को मुफ्त शौचालय, 12 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि मिल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *