23 December 2024

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Azamgarh News: परिवार नियोजन की जागरूकता बढ़ाने को हुआ सास-बहू-बेटा सम्मेलन

Azamgarh News

परिवार नियोजन की जागरूकता बढ़ाने को हुआ सास-बहू-बेटा सम्मेलन

Report By – Brijesh Kumar Yadav (Spec.Reporter– Azamgarh)
Edited By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश में परिवार नियोजन (जनसंख्या स्थिर) को लेकर सरकार काफी गंभीर है। इसे लेकर यूपी में कई तरह के कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है। जिसमें जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के साथ ही सास-बहू-बेटा सम्मेलन का आयोजन कर जन समुदाय तक परिवार नियोजन के संदेश देने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 100 सैय्य संयुक्त चिकित्सालय लालगंज आजमगढ़ (Azamgarh News) के अंतर्गत उपकेन्द्र आयुष्मान आरोग्य मन्दिर, माधोपुर धरांग, लालगंज आजमगढ़ पर सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी चित्रांश श्रीवास्तव अध्यक्षता में सास बहू बेटा सम्मेलन का कार्यकम आयोजन किया गया।

सीएचओ ने परिवार नियोजन की जानकारी

सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी (सीएचओ) चित्रांश श्रीवास्तव ने बताया कि सास बहू बेटा सम्मेलन के माध्यम से जन समुदाय में भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही परिवार नियोजन के संसाधनों के बारे में विस्तृत रूप से परिवार की महिलाओं के साथ ही पुरुषों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है। इस कार्यक्रम को आशा और आशा संगिनी के माध्यम से सभी लोगों तक इसका संदेश पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

इस सम्मेलन में सास-बेटा बहू के बीच समन्वय एवं संवाद को बेहतर बनाने के लिए जानकारी प्रदान की गई। वहीं परिवार नियोजन के साधनों के प्रति जागरूक किया गया| इसमें सास-बेटा बहू के अलावा नवविवाहित दंपत्ति, पहली बार गर्भवती होने वाली महिला और ऐसे दंपत्ति जिसके तीन या तीन से अधिक बच्चे हैं शामिल रहे। जिन्हें परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया गया।

देश में जनसँख्या बढ़ रही है यह एक चिंता का विषय

सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी चित्रांश श्रीवास्तव ने कहा कि जिस तरह से देश में जनसँख्या बढ़ रही है यह कहीं न कहीं चिंता का विषय है। इस ओर हम सभी को मिलकर ध्यान देना होगा | बताया कि किसी भी परिवार की सास बहू एक नींव के समान होती है। अगर उनके आपस में अच्छे संबंध हैं तो वह परिवार सुखी रह सकता है। ऐसे में सास- बेटा और बहू में अच्छे संबंध बनाने के उद्देश्य से यह सम्मेलन किया जा रहा है।

लाभार्थियों के अंदर दिखा उत्साह

परिवार नियोजन की जागरूकता (जनसंख्या स्थिर) सास-बहू-बेटा सम्मेलन किया गया। इसी दौरान सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी चित्रांश श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम में आये हुयी लाभार्थियों को तोफा भी दिया, तथा साथ ही वहा पर आये हुये सभी लोगो को जलपान भी कराया। इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ अधिकारी (सीएचओ) चित्रांश श्रीवास्तव,एएनएम रीता कुमारी, ग्राम प्रधान सुभाष सरोज, संगिनी उषा राय, समस्त आशा एवं ग्रामवासी आदि उपस्थित रहे।

 

1 thought on “Azamgarh News: परिवार नियोजन की जागरूकता बढ़ाने को हुआ सास-बहू-बेटा सम्मेलन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *