
Report By – Brijesh Kumar Yadav (Spec.Reporter– Azamgarh)Edited By – (Uttar Pradesh Bureau) |
Azamgarh News: आजमगढ के सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य महकमा फर्जी नर्सिंग होम व जच्चा बच्चा व मेडिकल स्टोर केंद्रों की जांच के प्रति गंभीर हुआ। सोमवार को डिप्टी सीएमओ अलेन्द्र कुमार व सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजेन्द प्रसाद ने लालगंज के लगभग प्राइवेट अस्पतालों में अचानक पहुंच कर छापेमारी की। जिसमे बिना लाइसेंस से चल (hospital Running Without License) रहे आर्या अस्पताल (जच्चा बच्चा) व मसीरपुर स्थित चंद्रावती मेमोरियल मेडिकल स्टोर को सीज किया, तथा कई अस्पतालों को तीन दिवसीय नोटिस जारी किया गया।
आज दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को आजमगढ़ के लालगंज में पुराने बाई पास सड़क में स्थित बिना लाइसेंस के चल रहे प्राइवेट आर्या हॉस्पिटल व मसीरपुर स्थित चंद्रावती मेमोरियल मेडिकल स्टोर सोमवार को डिप्टी सीएमओ अलेन्द्र कुमार व सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजेन्द प्रसाद ने सीज की कार्यवाही की गई, तथा नोटिस भी चिपका दिया गया। छापेमारी की खबर सुनते ही अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप मच गया। बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पतालों के शटर ताबड़तोड़ गिरने लगे।
बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पताल
आपको बता दे कि आजमगढ (Azamgarh News) के सीएमओ डॉक्टर अशोक कुमार के निर्देश के बाद स्वास्थ्य महकमा फर्जी नर्सिंग होम व जच्चा बच्चा व मेडिकल स्टोर केंद्रों की जांच के प्रति गंभीर हुआ। जिसके उपरांत स्वास्थ विभाग ने छापेमारी का मुहीम चलाया। जिसमे लालगंज में पुराने बाई पास सड़क में स्थित आर्या हॉस्पिटल व मसीरपुर स्थित चंद्रावती मेमोरियल मेडिकल स्टोर बगैर लाइसेंस संचालित हो रहे अस्पतालों में डिप्टी सीएमओ डा0 अलेन्द्र कुमार अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक लालगंज राजेन्द प्रसाद को मौके पर बुलाकर हास्पिटल को आगे से शटर मे ताला बन्द कराकर सीज कर दिया गया।
इन अस्पतालों को किया गया सीज
लालगंज में पुराने बाई पास सड़क में स्थित आर्या हॉस्पिटल (Azamgarh News) आजमगढ डिप्टी सीएमओ डा0 अलेन्द्र कुमार व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक लालगंज राजेन्द प्रसाद ने जब अपनी टीम लेकर आर्या हॉस्पिटल पहुचे, तो अस्पताल में कोई चिकित्सक मौजूद नहीं मिला। जिसके बाद अस्पताल के संचालक को फ़ोन करके बुलाया गया। कुछ समय बाद आर्या अस्पताल के संचालक पहुचे जिसके उपरांत डिप्टी सीएमओ ने आर्या अस्पताल को संचालित करने वाले संचालक से पूछताछ की गई, लेकिन वे अस्पताल से संबंधित कोई कागजात या किसी चिकित्सक की डिग्री नहीं दिखा सके। डिप्टी सीएमओ व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक लालगंज ने बताया कि अस्पताल में ताला लगाकर सील कर दिया गया है। वही मसीरपुर स्थित चंद्रावती मेमोरियल मेडिकल स्टोर पर सीज की कार्यवाही की गई।
इन अस्पतालों को मिली नोटिस
लालगंज में पुराने बाई पास सड़क में स्थित चरक हास्पिटल पर पहुंचकर डा0 रामचन्दर सरोज के यहां जांच शुरू किया गया जिसमे आयुर्वेद व एलोपैथ दोनो फर्माशिष्ट होने चाहिए, मेडिकल का लाइसेन्स नही रहा। साफ सफाई नही रही, फायर की एनओसी नही थी, बायो मेडिकल बेस्ट की व्यवस्था नही रही साथ ही साथ हास्पिटल का मैनेजमेन्ट देखने वाला न होने पर नोटिस जारी करते हुए कहां कि तीन दिनो मे मानक पूरा कर सीएमओ कार्यलय मे पेपर जमा करे अन्यथा हास्पिटल सीज कर दिया जायेगा की बात कही। तथा स्किन केयर क्लिनिक के डाक्टर आरएन यादव को भी तीन दिवसीय नोटिस दिया गया।
जिसके बाद आपको बताते चलें कि सिर्फ दो अस्पतालों पर कार्यवाही होने से क्षेत्र की जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस द्वारा कार्यवाही नहीं करायीं गई। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सख्त आदेश है कि अन रजिस्टर्ड झोला छाप डॉक्टरों व हासपिटल, पैथोलॉजी, लैब, मेडिकल स्टोर इनको सीज कर जेल के सलाखों पीछे डाला जाय।
Leave a Reply