
Report By:- Brijesh Kumar Yadav (Spec.Reporter– Azamgarh)Edited By:- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Azamgarh: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर जान दे दी। ये कदम उन्होंने उनका प्रेम प्रसंग खुल जाने के बाद उठाया। मामला जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चकपाठा गांव का हैं। दुपट्टे से लटकते प्रेमी युगल का शव देख लोग दंग रह गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस और फोरेंसिक टीम ने शुरू की जांच
आजमगढ़ (Azamgarh) जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के चकपाठा गांव के सिवान में सोमवार सुबह एक प्रेमी युगल की पेड़ से लटकती लाश मिलने से हड़कंप मच गया। दोनों ने नीम के पेड़ पर दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों को हुई, जिन्होंने तत्काल पुलिस को सूचित किया। गंभीरपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा माना जा रहा है।
मृतकों की गई पहचान
मृतकों की पहचान घनश्याम यादव (25 वर्ष), पुत्र राजाराम यादव, निवासी पंदहा, थाना मेहनगर, आजमगढ़ और नंदनी यादव (16 वर्ष), पुत्री छोटे लाल यादव, मूल निवासी कोटवा, जौनपुर के रूप में हुई है। नंदनी पिछले 10 वर्षों से अपने ननिहाल पंदहा में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
सामाजिक दबाव के चलते दोनों ने उठाया आत्मघाती कदम
बताया जा रहा है कि दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध थे और वे विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिजनों का लगातार विरोध चल रहा था। एक साल पहले भी दोनों घर से भाग चुके थे। नंदनी 23 जून से मुंबई से लापता थी, जिसके संबंध में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज था। परिजनों के विरोध और सामाजिक दबाव के चलते दोनों ने यह आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।
Leave a Reply