Azamgarh: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक की लाश
Report By – Brijesh Kumar Yadav (Spec.Reporter– Azamgarh)Edited By – (Uttar Pradesh Bureau) |
Azamgarh: गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर बिषया गांव मे शुक्रवार की सुबह लगभग 8:00 बजे ग्रामीणों ने बबुल के पेड़ पर एक युवक का शव फंदे से लटकता मिला। शव देखकर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पेड़ से लटकता मिला युवक की लाश
आजमगढ़ (Azamgarh) गंभीरपुर थाना क्षेत्र के धरनीपुर विषया गांव निवासी दिनेश यादव 32 वर्ष पुत्र स्व किरत यादव बृहस्पतिवार की रात्रि घर से लगभग 200 मीटर दूर अपने खेत में पानी चलाने गए थे और रात्रि में लाइट कट जाने की वजह से पुनः घर आ गए और अपने परिजनों से बोले की जब लाइट आएगी तब पानी चलाने जायेंगे और घर के पीछे जाकर सो गए। सुबह जब परिजन सो कर जागे तो इधर-उधर खोजबीन करने लगे, उसके बाद परिजनों को पेड़ पर लटकता हुआ शव मिलने की जानकारी हुई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर गंभीरपुर पुलिस ने पहुंच कर पेड़ से शव को उतरवा कर पंचनामा बनवाया और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Also Read: बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था आर्या अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग ने किया सीज |
मृतक के परिवार का रो रो कर बुरा हाल
मृतक दिनेश यादव चार भाइयों में सबसे छोटा था और घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी करता था मृतक एक पुत्र रियांश यादव 7 वर्ष का पिता था पत्नी रेखा यादव व माता फूलमती देवी समेत पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष गम्भीरपुर बसंत लाल ने बताया कि पेड़ से लटकता हुआ शव मिला है ,मामले की जांच की जा रही है। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Post-mortem report) आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।