23 December 2024

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Azamgarh Crime News: पारिवारिक कलह के चलते युवक ने पूरे परिवार पर चढ़ाया पिकअप, पिता की मौत, छह घायल

Azamgarh Crime News

पारिवारिक कलह के चलते युवक ने पूरे परिवार पर चढ़ाया पिकअप, पिता की मौत, छह घायल

Report By – Brijesh Kumar Yadav (Spec.Reporter– Azamgarh)
Edited By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Azamgarh Crime News: उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो (सिधारीगंज बाजार) से बेहद चौका देने वाली खबर सामने आयी। जहां पारिवारिक कलह के चलते युवक ने गुस्से में आकर अपने पुरे परिवार के ऊपर पिकअप चढ़ा दिया। इस घटना में पिता की मौके पर मौत हो गई। जबकी परिवार व पड़ोसी समेत छह लोग घायल गंभीर रूप से घायल हो गये।

गुस्से में आकर युवक ने पूरे परिवार पर चढ़ाया पिकअप

Azamgarh Crime News: जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो (सिधारीगंज बाजार) में शुक्रवार की रात्रि में एक व्यक्ति ने अपने ही परिवार में झगड़ा कर रहे लोगों को पिकअप से रौंद दिया। इस घटना में जहां आधा दर्जन लोग घायल हो गए, वहीं पिता सलाउद्दीन 50 वर्ष की मृत्यु हो गई। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमों गांव के सिधारीगंज बाजार में सलाहुद्दीन अपने परिवार के साथ रहता है। शुक्रवार को रात में लगभग 12 बजे सलाउद्दीन के लड़के अफरोज व उसकी मां में विवाद हो गया। सलाउद्दीन व उसके पड़ोसी बीच बचाव करने पहुंचे तभी सलाउद्दीन का छोटा पुत्र फिरोज पिकअप पर अलमारी लादे हुए कहीं से से आ गया और गुस्से में पिकअप को सलाउद्दीन व अन्य लोगों के ऊपर चढ़ाते हुए चला गया।

घायलों को अस्पताल में किराया भर्ती

युवक के पिता की मौत इस दौरान लोगों में अफरा तफरी मच गई। चीख पुकार की आवाज सुनकर पास पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुचे तथा सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ् केंद्र मुहम्मदपुर ले आए। घायलों में सलाहुद्दीन 50 पुत्र मो यूनुस और उसके पड़ोसी संतोष गौड़ उम्र 50 वर्ष पुत्र लालचन्द, सुशील गौड़ 22 पुत्र सन्तोष की हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने सलाउद्दीन को मृत्यु घोषित कर दिया। वही घायल विष्णु गौड़ 19 वर्ष पुत्र सन्तोष, अंशुल गौड़ 21 वर्ष अनिल, बिना गौड़ 40 वर्ष पत्नी अनिल, अभिमन्यु 18 वर्ष पुत्र सन्तोष, अफसरी 45 वर्ष पत्नी तौफिक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर में इलाज के बाद छोड़ दिया गया। मृतक के भाई जलालुद्दीन ने गंभीरपुर थाने में तहरीर दिया। मृतक के पास चार पुत्र व दो पुत्री है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *