12 January 2025

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Azamgarh: DIG के सुरक्षाकर्मियों से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से हुई झड़प

Azamgarh News

DIG के सुरक्षाकर्मियों से कैबिनेट मंत्री संजय निषाद से हुई झड़प

Report By – Brijesh Kumar Yadav   (Spec.Reporter– Azamgarh)
Edited By – Maan Singh   (Uttar Pradesh Bureau)

Azamgarh: शुक्रवार को सर्किट हाउस में ठहरे कैबिनेट मंत्री डॉक्टर संजय निषाद जब अपनी पार्टी की संवैधानिक अधिकार यात्रा पर रवाना हो रहे थे। संविधान अधिकार यात्रा के दौरान निषाद पार्टी के गीत पर दारोगा गाने को बंद करने को कहा था। उसी बीच कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद और दरोगा के बीच हुई झड़प हो गई। काफी देर बाद मामला शांत होने पर वह आगे बढ़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) स्थित सर्किट हाउस में ठहरे कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद जब अपनी यात्रा पर रवाना हो रहे थे तो डीआईजी आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों से विवाद हो गया। इस दौरान मंत्री एक एसआई पर भड़कते नजर आए। काफी देर बाद मामला शांत होने पर वह आगे बढ़े। पूछने पर मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि मैं शुरू से कहते आया हूं आज भी कह रहा हूं कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी पूर्व की सरकारों से प्रेरित हैं।

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि मैं शुरू से कहते आया हूं आज भी कह रहा हूं कि कुछ अधिकारी और कर्मचारी पूर्व की सरकारों से प्रेरित हैं। निषाद समाज को आगे बढ़ते हुए देख सभी के पेट में दर्द हो रहा है कि कैसे आज निषाद का बेटा आगे बढ़ रहा है। इसलिए जानबूझकर उनके द्वारा यात्रा रोकने के लिए व्यवधान डाला जा रहा है। उन्होंने कहा, जिस प्रकार ऋषि मुनि जब यज्ञ करते थे तो दानव किसी ना किसी प्रकार से हवन को रोकने का कार्य करते थे। ठीक उसी प्रकार मछुआ आरक्षण को लेकर निकाली जा रही रथ यात्रा के चलते कई लोग परेशान हैं। और किसी ना किसी प्रकार से यात्रा को रोकना चाहते हैं।

प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से शिकायत

पत्रकारों से बातचीत में मंत्री ने कहा कि आज जो अधिकारी दुर्व्यवहार कर रहे है, क्योंकि उनके समाज के लोग सरकार चला चुके हैं और राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग ही ऐसा काम कर रहे हैं। कहा कि डॉ. संजय निषाद के लिए निषाद समाज का मान सम्मान जरूरी है, जिसके लिए यात्रा निकाली गई है, उसको अपने चरम पर पहुंचाना ही एक मात्र लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि उक्त प्रकरण की जांच को लेकर प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी से शिकायत की जाएगी, आखिर किन लोगों के कहने पर यात्रा को रोकने का प्रयास किया गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *