Anant-Radhika Wedding: एक-दूजे के हुए अनंत-राधिका, JIO वर्ल्ड सेंटर में भव्य समारोह

Anant-Radhika Wedding
Anant-Radhika Wedding: एक-दूजे के हुए अनंत-राधिका, JIO वर्ल्ड सेंटर में भव्य समारोह
Report By – Brijesh Kumar Yadav (Spec.Reporter– Azamgarh)
Edited By – Uttar Pradesh Bureau 

Anant-Radhika Wedding: एशिया के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और दवा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट ने शुक्रवार रात जियो वर्ल्ड सेंटर में एक भव्य समारोह में सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। इस समारोह में देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें फिल्मी सितारे, राजनेता, उद्योगपति और खेल जगत के दिग्गज शामिल थे।

अमेरिकी रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियां और उनकी बहन क्लो करदाशियां, नाइजीरियाई रैपर रेमा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, प्रमुख तेल कंपनी ‘सऊदी अरामको’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमीन नासेर, ‘सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स’ के चेयरमैन जे ली और दवा कंपनी ‘जीएसके पीएलसी’ की मुख्य कार्यकारी एम्मा वाल्म्सली जैसी कई प्रसिद्ध हस्तियों ने विवाह समारोह की शोभा बढ़ाई।

अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान से लेकर अजय देवगन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, टाइगर श्रॉफ और वरुण धवन तक बॉलीवुड के लगभग सभी शीर्ष कलाकार समारोह में उपस्थित थे। इनमें से ज्यादातर लोग अपने परिवारों के साथ इस भव्य समारोह में शामिल हुए। इनके अलावा रजनीकांत, राम चरण और महेश बाबू समेत दक्षिण भारतीय फिल्म जगत के कई कलाकार भव्य समारोह में शामिल रहे।

दुल्हन की अनोखी एंट्री और सेलिब्रिटीज का जलवा

Anant-Radhika Wedding: शादी समारोह में दुल्हन राधिका मर्चेंट ने एक ऑटोमैटिक पीकॉक व्हीकल पर सवार होकर अनोखी एंट्री की, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। वहीं, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, सलमान खान, रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा, जान्हवी कपूर और अर्जुन कपूर जैसे सितारों ने जमकर डांस किया और समारोह में चार चांद लगा दिए। संगीत की दुनिया से श्रेया घोषाल और सोनू निगम जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से महफिल में समा बांध दिया।

राजनीतिक और व्यापारिक दिग्गजों की मौजूदगी

इस शादी के भव्य कार्यक्रम में पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव , बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी समेत देश-विदेश के 2000 से अधिक राजनीतिक और व्यापारिक हस्तियों ने शिरकत की।

भव्य बारात और शानदार समारोह

12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को शाम 4:30 बजे एंटीलिया से जियो वर्ल्ड सेंटर (Jio World Centre) के लिए भव्य बारात रवाना हुई। इस शादी समारोह में हिन्दू रीतिरिवाज़ के अनुसार वरमाला, लग्न, सात फेरे और सिंदूरदान जैसी पारंपरिक रस्मो को बड़े ही धूमधाम से निभाई गईं। यह शादी समारोह देश के सबसे धनी परिवारों में से एक की भव्यता और गरिमा का प्रतीक बन गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*