
Report: Up Bureau
Amit Shah: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीएम योगी तारीफ करते हुए कहा कि एक समय उत्तर प्रदेश माफिया और मच्छरों से भरा रहता था, लेकिन हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया कर दिया।
लोकसभा के 6 चरणों का चुनाव खत्म हो चुका है। अब अंतिम चरण का चुनाव बाकी है। अंतिम चरण में यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इसको लेकर एनडीए व विपक्षी गठबंधन के बीच तकरार जारी है। इसी बीच अमित शाह (Amit Shah) बलिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे।
यहां उन्होंने कांग्रेस और सपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने सीएम योगी तारीफ करते हुए कहा कि एक समय यूपी माफिया और मच्छरों से भरा रहता था, लेकिन हमारे योगी जी ने मच्छर और माफिया दोनों का सफाया कर दिया।
गृह मंत्री ने आगे कहा कि हमारी पार्टी की सरकार ने दोनों ही स्तर पर प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया। माफिया को खत्म करने का योगी जी का अपना स्टाइल है। उन्होंने प्रदेश में माफिया नेटवर्क पर काबू पाया। जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि पहले सपा सरकार में बालू माफिया, खदान माफिया का बोलबाला था। लेकिन प्रदेश में जब से भाजपा की सरकार बनी है तब से मोदी और योगी जी ने माफिया राज को खत्म कर दिया है।
कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर हमला बोला हमला: अमित शाह
वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन धर्म के आधार पर मुसलमानों को आरक्षण देने चाहता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गठबंधन के लोग तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं। असंवैधानिक तरीके से पिछड़ों का आरक्षण काट कर कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में मुस्लिमों को आरक्षण दिया गया।
आतंकवाद और राम मंदिर का भी उठा मुद्दा
इस दौरान गृह मंत्री ने आतंकवाद और राम मंदिर का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले 10 वर्षों में आतंकवाद का सफाया कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में आए दिन पाकिस्तान से आलिया-मालिया-जमालिया आते थे और बम धमाके करके चले जाते थे। लेकिन अब किसी की हिम्मत नहीं है। वहीं, राम मंदिर को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि रामभक्तों का 500 वर्षों का इंतजार 22 जनवरी को खत्म हुआ।
Leave a Reply