Amit Shah visit Maharajganj: सहारा में जिन लोगों का पैसा फंसा है, हम उनकी पाई-पाई वापस करने का दावा
Report: Up Bureau
Amit Shah visit Maharajganj: भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को महाराजगंज (Amit Shah visit Maharajganj) लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने से जनता से कहा है कि जिन लोगों का सहारा में पैसा फंसा है उन लोगों हम उनकी पाई-पाई वापस करेंगे। वहीं सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और सपा पर जोरदार हमला बोला।
लोकसभा चुनाव के 7वें चरण के प्रचार के दौरान अमित शाह ने बुधवार को एक चुनावी जनसभा में कांग्रेस और सपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग झूठ बोलने में माहिर हैं। अभी ये सहारा (Sahara) के रिफंड का मुद्दा उठा रहे हैं। जब सहारा का घोटाला हुआ तो किसका राज था? अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की सरकार में घोटाला हुआ। शाह ने कहा कि मोदी ने तो रिफंड की शुरुआत की।
एक-एक पाई वापस करने का दावा: अमित शाह
गृहमंत्री शाह ने जन संबोधन के दौरान कहा कि देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने के बाद जिन लोगों का सहारा में पैसा फंसा हुआ है, उन लोगों को अब चिंता करने की कोई जरुरत नही है। मोदी सरकार बनते ही फंसा हुए पैसे की एक-एक पाई वापस करने का दावा किया।
गृहमंत्री शाह ने महाराजगंज जिले के जवाहरलाल नेहरू पीजी कॉलेज के ग्राउंड में पार्टी प्रत्याशी पंकज चौधरी (Pankaj chaudhary) के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि विपक्ष ने तय कर लिया है कि अपनी हार का ठीकरा ईवीएम (EVM) पर फोड़ना है। अगले महीने में 4 जून को काउंटिंग है, 4 जून की दोपहर को ये दोनों शहजादे (राहुल और अखिलेश) प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और कहेंगे कि ईवीएम (EVM) खराब थी, इसलिए हम हार गए। राहुल गांधी हमें डराते हैं कि पीओके मत मांगो, पाकिस्तान के पास एटम बम है। अरे राहुल गांधी, हम भाजपा वाले हैं, हम एटम बम से नहीं डरते हैं। पीओके हमारा है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे। कहा कि 6 चरणों के मतदान हो चुके हैं, 5 चरण के मतदान में ही मोदी 310 पार कर गए हैं। 6 वें और 7 वें चरण का मतदान 400 पार कराने का है।