Akhilesh Yadav का BJP पर हमला: भाजपा गरीबो को बेघर करने का षड्यंत रच रही

Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav का BJP पर हमला: भाजपा गरीबो को बेघर करने का षड्यंत रच रही
Report By – Stipan 
Edited By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

लखनऊ। सपा के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर हमला करते हुये कहा कि नजूल जमीन विधेयक के जरिये भाजपा सरकार गरीबों की जमीनों को छीनकर उन्हें बेघर करने का षडयंत्र रच रही है। अखिलेश यादव ने जारी एक बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी और समस्त विपक्ष के विरोध के बाद भी सत्ता के अहंकार में चूर भाजपा सरकार नजूल जमीन विधेयक कुछ लोगों के फायदे के लिए लायी है। ये लोग अपने आसपास की गरीब जनता की जमीने हड़पना चाहते हैं।

सात साल से सरकार में रहकर बजट की लूट करने के बाद भी सत्ता में बैठे लोगों का पेट नहीं भरा है। अब ये नया कानून बनाकर जमीनें लूटना चाहते है। उन्होने कहा कि नज़ूल लैंड का मामला पूरी तरह से ‘घर उजाड़ने’ का फ़ैसला है क्योंकि बुलडोज़र हर घर पर नहीं चल सकता है। भाजपा घर-परिवार वालों के खि़लाफ़ है।

Also Read: कैबिनेट में पहुंचकर डिप्टी सीएम ने सबको चौंकाया, बैठक में खूब ठहाके भी लगे

भाजपा जनता को दुख देकर अपनी खुशी मानती

सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपने एक पोस्ट में कहा, ‘‘नजूल लैंड का मामला पूरी तरह से ‘घर उजाड़ने’ का फैसला है क्योंकि बुलडोजर हर घर पर नहीं चल सकता है। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी घर-परिवार वालों के खिलाफ है। भाजपा जनता को दुख देकर अपनी खुशी मानती है। जबसे भाजपा सरकार आई है, तब से जनता रोजी-रोटी व रोज़गार के लिए दर दर भटक रही है, और अब तो भाजपाई मकान भी छीनना चाहते हैं। कुछ लोगों के पास दो जगह का विकल्प है, पर हर एक उनके जैसा नहीं है। बसे बसाये घर उजाड़कर भाजपा वालों को क्या मिलेगा।

नज़ूल ज़मीन बिल’ हमेशा के लिए वापस हो

अखिलेश यादव ने कहा कि अगर भाजपा को लगता है कि उनका ये फ़ैसला सही है तो हम डंके की चोट पर कहते हैं, अगर हिम्मत है तो इसे पूरे देश में लागू करके दिखाएं क्योंकि नज़ूल लैंड केवल यूपी में ही नहीं पूरे देश में है। समाजवादी पार्टी की बस यही एक माँग है कि अमानवीय ‘नज़ूल ज़मीन बिल’ हमेशा के लिए वापस हो। सपा मुख्यालय से जारी एक बयान में अखिलेश यादव ने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री जी ये विधेयक अपने निजी फायदे के लिए लाकर गरीबों की जमीनें हड़पना चाहते हैं। इस विधेयक का जनहित तथा विकास से कोई वास्ता नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गोरखपुर में नजूल के अंतर्गत आने वाली बेशकीमती जमीनों पर मुख्यमंत्री की नजर है।

1 Trackback / Pingback

  1. Lucknow: पत्नी को पति पोर्न वीडियो दिखाकर, अफ्रीकी युवक से संबंध बनाने

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*