Agra News: नर्सिंग छात्रा का सुसाइड,शादीशुदा डॉक्टर के साथ रिलेशन में थी युवती

Agra News
नर्सिंग छात्रा शिप्रा ने बुधवार को किया था सुसाइड।
Report By – Up Bureau 

Agra News: आगरा में 29 मई को नर्सिंग छात्रा शिप्रा ने आत्महत्या कर लिया थी। नर्सिंग छात्रा शिप्रा एक डॉक्टर युवक के साथ रिलेशनशिप में थी। डॉक्टर की एक साल पहले शादी हो चुकी थी। डॉक्टर का नर्सिंग छात्रा के घर और गांव में आना जाना था। युवती द्वारा डॉक्टर युवक पर तलाक लेने का दबाव बनाया जा रहा था। जिसको लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा था। इस मामले में पुलिस का कहना है कि सुसाइड से एक दिन पहले भी दोनों की लड़ाई हुई थी। वहीं परिजनों ने युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

पिछले एक महीने से तनाव में थी IIMT की नर्सिंग छात्रा

Agra News: यूपी के औरेया जिले की रहने वाली शिप्रा गौतम IIMT से नर्सिंग कर रही थी। सुसाइड को लेकर उसके रिश्तेदार शैलेष गौतम का कहना है, कि एक युवक पिछले कई दिनों से शिप्रा को परेशान कर रहा था। जिस घर में शिप्रा किराए पर रह रही थी, वहां जाकर कई बार उसके साथ मारपीट की। वहां कई और युवतियां भी रहती हैं। उन युवतियों ने पुलिस को बताया कि शिप्रा किसी युवक से बात करती थी। वो युवक उससे मिलने कमरे में भी आता था। वह पिछले एक महीने से तनाव में थी।

परिजनों ने लगाए डॉक्टर पर आरोप

छात्रा की आत्महत्या को लेकर परिजनों ने डॉक्टर युवक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि युवक उनकी बेटी को परेशान करता था। आए दिन उसके रूम पर जाकर उसके साथ मारपीट करता था। जिसकी वजह से बेटी ने आत्महत्या कर ली। ऐसा करने से पहले उसने अपने घरवालों को फोन करके कहा था, कि मैं मरने जा रही हूं। इसके बाद उसने फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस का कहना है कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लव एंगल समेत बाकी सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।

किसान की बेटी थी मृतक नर्सिंग छात्रा

पुलिस का कहना है कि शिप्रा गौतम के पिता औरैया में किसान हैं। वह दो साल से आगरा में किराए के रूम में रह रही थी। जिस मकान के रूम में उसने आत्महत्या की उस मकान में वो एक साल पहले रहने आई थी। पुलिस जांच में पता चला है कि पहले वह किसी और मकान में किराए पर अपनी सहेली के साथ रहती थी। वहां लड़के के आने की शिकायत पर मकान मालिक ने कमरा खाली करा दिया था।

रील्स बनाने की शौकीन थी शिप्रा

पुलिस के जांच में शिप्रा के फ़ोन और फेसबुक आकउंट जानकारी सामने आयी। कि शिप्रा रील्स बनाने की काफी शौकीन थी। वह कई टॉपिक्स पर अलग अलग रील्स बनाया करती थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*