• Thu. Jan 15th, 2026

Agra News: प्रेमिका से मिलने आए युवक ने प्रेमिका के घर की चोरी, मुकदमा दर्ज

Agra Newsप्रेमिका से मिलने आए युवक ने प्रेमिका के घर की चोरी, मुकदमा दर्ज
Report by: Up Bureau

Agra News: आगरा के थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में प्रेमी द्वारा प्रेमिका के घर में चोरी करने का मामला सामने आया है। जहां घर पर अकेली प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी ने उसे नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर बेहोश कर दिया और अलमारी से गहने चोरी कर फरहार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घर पर मिलने आया था प्रेमी

Agra News: ट्रांस यमुना के नुनिहाई क्षेत्र की निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी दोस्ती बल्केश्वर जसवंत सिंह की छतरी निवासी शिवम अग्रवाल से थी। विगत 3 मार्च को उसके परिवार के लोग एक रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे। वह घर पर अकेली थी। इस दौरान शिवम ने फोन कर मिलने की बात कही। मना करने पर भी घर आ गया, और इसके साथ कोल्डड्रिंक और समोसे भी लेकर आया था।

बातें करने के दौरान उसने रुपयों की जरूरत बताते हुए नकदी या गहने देने को कहा। पीड़िता ने देने से मना कर दिया। इसके बाद उसने साथ लाई हुई कोल्डड्रिंक उसे पीने को दी। युवती के बेहोश होने पर वह अलमारी खोलकर गहने लेकर गायब हो गया

कर दी ऐसी हरकत

युवती को अंदाजा भी नहीं था कि उसके मना करने पर शिवम ऐसी हरकत करेगा। पीड़िता ने बताया कि शिवम जो कोल्डड्रिंक लाया था, उसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था। शिवम ने उसे ये कोल्डड्रिंक पिला दी। कोल्डड्रिंक पीते ही वो बेहोश हो गई। जब होश आया तो घर का दृश्य देख उसके होश उड़ गए। अलमारी का ताला खुला हुआ था और उसमें रखा सोने का हार और 100 ग्राम सोने की करधनी गायब थी।

पुलिस ने आरोपी किया गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि उसने तत्काल ही शिवम को फोन किया। शिवम ने सोने का हार वापस दे दिया, लेकिन 7 लाख रुपये की करधनी वापस देने से मना कर दिया। इसके बाद पीड़िता द्वारा कॉल रिकार्डिंग समेत कई साक्ष्य एकजुट कर थाना एत्माद्दौला में शिकायत की। एत्माद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी शिवम अग्रवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *