Purvanchal Expressway पर खड़ी इनोवा को कंटेनर ने मारी टक्कर, बाल- बाल बचे इनोवा सवार

Purvanchal Expressway
Purvanchal Expressway पर खड़ी इनोवा को कंटेनर ने मारी टक्कर
Report By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

अमेठी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर से देर रात बड़ा हादसा हो गया। जहां देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) पर किनारे खड़ी इनोवा कार को पीछे से आ रहे एक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना का अंजाम देने के बाद भाग रहे कंटेनर चालक को पुलिस ने कई किलोमीटर दूर जाकर पकड़ लिया। इस हादसे में सबसे बड़ी गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस समय इनोवा कार सवार सभी व्यक्ति गाड़ी खराब होने के चलते बाहर खड़े थे। जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। और बाल बाल इनोवा कार सवार सभी व्यक्ति बच गये।

ये हैं पूरा मामला

अमेठी जनपद के बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (Purvanchal Expressway) स्थित किलोमीटर संख्या 58.2 का है। जहाँ गाजीपुर के रहने वाले समीर सिंह, संदीप सिंह, अजय सिंह और सोनभद्र के श्याम सुंदर चालक अभिषेक सिंह के साथ उज्जैन जा रहे थे। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अचानक गाड़ी खराब हो गई। जिसके बाद इनोवा कार को पीली पट्टी के अंदर खड़ी करके मैकेनिक से बनवाया जा रहा था। इसी बीच पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कंटेनर ने इनोवा में जोरदार टक्कर मारकर भागने लगा।

इस हादसे में इनोवा कार का दाहिना हिस्सा पुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद कंटेनर चालक गाड़ी लेकर भागने लगा जिसके बाद इनोवा सवारों ने पुलिस को तत्काल सूचना दी। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ उस समय सभी इनोवा सवार गाड़ी खराब होने के चलते गाड़ी से उतरकर बाहर खड़े थे।

पुलिस ने कंटेनर चालक को किया गिरफ्तार

इस घटना की सूचना मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस और हाइवे पेट्रोलिंग वाहन के सुरक्षाकर्मियों ने कई किलोमीटर दूर जाकर कंटेनर समेत चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस में इनोवा को हाइड्रा की मदद उठवाकर टोल प्लाजा किलोमीटर संख्या 58 पर रखवा दिया है। आवागमन सुचारू रूप से चालू है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*