Pratapgarh: प्रसव के बाद युवती की मौत, परिवार वालों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ के डाक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप

Pratapgarh
प्रसव के बाद युवती की मौत, परिवार वालों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ के डाक्टरों पर लगाए गंभीर आरोप
Report By:- Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)
Edited By:-  Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Pratapgarh: प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गांव अतरौरा मीरपुर के रहने वाले श्यामू निषाद की पत्नी शान्ति देवी उम्र 30 वर्ष प्रसव के बाद मृत्यु हो गई। मृतक की एक तीन वर्ष की बेटी है। यह दूसरा बच्चा था जोकि स्वस्थ है ।

इस संबंध में जब परिवार वालों से बात की गई उन्होंने बताया प्रसव के लिए हम लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ 10 अगस्त दिन रविवार दोपहर 2 बजे के आस पास लेकर पहुंचे डाक्टरों ने भर्ती कर लिया और बोले डिलवरी आज ही होगी। 6:30 के आस पास लड़का पैदा हुआ। उस समय परिवार के ,हरदेव,कुंता और माधुरी, उपस्थित थे। और जच्चा बच्चा सब ठीक था। तत्पश्चात डाक्टरों द्वारा कुछ साफ सफाई की गई उसके बाद मेरी पत्नी शांति देवी को ब्लीडिंग चालू हो गई ।

जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया

उसके बाद हालत गंभीर होने लगी। उसी दौरान डॉक्टरों द्वारा मेरी पत्नी से कहा गया ₹25000 की व्यवस्था करवा दो तो आपकी ब्लीडिंग रुक जाएगी नहीं तो प्रतापगढ़ जाना होगा । यह बात मेरी मृतक पत्नी शांति देवी ने एंबुलेंस में बैठते वक्त बताई लेकिन पैसे की व्यवस्था न होने के कारण डॉक्टरों द्वारा रात्रि 9 बजे के आस पास जिला अस्पताल प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया। रास्ते में जाते वक्त सदहा में मेरी पत्नी का चेहरा पीला पड़ गया और शरीर में मूवमेंट बंद हो गया । जिला अस्पताल में पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर को मिली तत्पश्चात मय फोर्स के साथ मृतक के घर पहुंचे और बातचीत की तत्पश्चात इब्राहिमपुर घाट पर शव का अंतिम संस्कार कर दिया है। पत्नी के अंतिम संस्कार के बाद पति श्यामू निषाद ने थाने पर तहरीर देकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ के दोषी डाक्टरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस बारे जब थानाध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने बताया। तहरीर मिली है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है। जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी। इस घटना के संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ से बात करने का प्रयास किया गया न हीं उनका फोन उठा न हीं वापस आया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*