• Thu. Jan 15th, 2026

Azamgarh: प्रेम विवाह को लेकर खूनी झड़प, भाई की हत्या, दंपती घायल

Azamgarh Newsप्रेम विवाह को लेकर खूनी झड़प, भाई की हत्या, दंपती घायल
Report By:- Brijesh Kumar Yadav  (Spec.Reporter– Azamgarh)
Edited By:-  Maan Singh  (Uttar Pradesh Bureau)

Azamgarh: आजमगढ़ में प्रेम विवाह पर पुरानी रंजिश में बहन को बचाने आये भाई को लोहे की रॉड से मारकर हत्या कर दी गईं। जबकि दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गये।

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद (Azamgarh) में उस वक्त हंगामा मच गया, जब जीयनपुर थाना क्षेत्र के हरैया गांव में प्रेम विवाह को लेकर कई सालों से चली आ रही पुरानी रंजिश ने सोमवार को खौफनाक मोड़ ले लिया। बता दे कि मंजू नामक महिला पर अचानक हमला हुआ, और जिसके बाद महिला को बचाने आये उसके भाई अजय कुमार (37 वर्ष) को लाठी-डंडों व लोहे की रॉड से पीट -पीट कर मौत के घाट उतार दिया। जबकि दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गये। पीड़िता का भाई अजय कुमार कुछ ही घंटो पहले जेल से रिहा हो कर आया था।

घटना पर पीड़िता का बयान

आजमगढ़ (Azamgarh) जनपद के जीयनपुर थाना क्षेत्र के हरैया गांव निवासी मंजू देवी ने बताया कि वर्ष 2011 में उन्होंने गांव के ही संदीप से प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद गांव के शैलेश नामक व्यक्ति को आपत्ति थी। शैलेश और उसके परिजन आए दिन उन्हें और उनके परिवार को परेशान करते थे। रविवार को शैलेश और उसके परिवार ने मंजू के भाई अजय की पत्नी, बच्चों, सास निर्मला देवी और जेठ राजू के साथ मारपीट की। शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिवार को दरोगा ने कथित तौर पर गालियां देकर भगा दिया और अजय पर शांतिभंग की कार्रवाई कर दी।

लोहे की रॉड से किया था वार

सोमवार को जमानत पर छूटने के बाद अजय घर लौटा, शाम करीब 6 बजे शैलेश, करण और देवाशीष ने उनके घर आकर गाली-गलौज किया और फिर लोहे की रॉड और लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। जब अजय और संदीप बीच बचाव करने आये तो अजय के सिर पर लोहे की रॉड से कई बार वार किया गया अजय गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जहां अजय की मौत हो गई।

पुलिस पर भी गंभीर आरोप

मंजू और उनके छोटे भाई राजू ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि थाने में शिकायत न सुनने और उल्टा अजय पर कार्रवाई करने से आरोपियों के हौसले बुलंद हुए। राजू ने बताया कि अजय बिहार में नौकरी करता था और परिवार के साथ मारपीट की घटना के बाद गांव आया था। उधर, थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में पहले भी कई बार झगड़े हो चुके हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *