
Report By –Banarsi (Lucknow Correspondent)Edited By- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Teacher recruitment in UP: उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द रिक्त पदों के लिए अधियाचन (प्रस्ताव) भेजने के निर्देश दिए हैं। सोमवार को आयोजित समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के किसी भी स्कूल में मानक से कम शिक्षक नहीं होने चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग की बैठक में शिक्षकों के खाली पदों (Teacher recruitment in UP) पर जल्द नियुक्ति की आवश्यकता को रेखांकित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में शिक्षक-छात्र अनुपात आदर्श स्थिति में होना चाहिए। खाली पदों के सापेक्ष अधियाचन तत्काल भेजा जाए और नियुक्ति प्रक्रिया समय से पूरी हो।
नियुक्ति प्रक्रिया में न हो देरी
मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि शिक्षक-छात्र अनुपात सभी स्कूलों में आदर्श स्थिति में लाया जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रिक्त पदों के विरुद्ध अधियाचन तत्काल भेजें और भर्ती प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूरी की जाए, ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित हो सके। बैठक में सीएम योगी ने विद्यालयों की पेयरिंग व्यवस्था को भी विस्तार से समझाया और इसे दूरदर्शी कदम बताते हुए जल्द लागू करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि यह प्रणाली छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों तीनों के हित में है। इससे न केवल संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा, बल्कि शिक्षा की गुणवत्ता में भी सुधार हो सकेगा।
50 से अधिक छात्र वाले स्कूल होंगे स्वतंत्र
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि जिन स्कूलों में 50 से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं, उन्हें स्वतंत्र विद्यालय के रूप में चलाने का निर्देश दिया। पेयरिंग के चलते जो विद्यालय भवन खाली होंगे, उनमें बाल वाटिकाएं, प्री-प्राइमरी स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जाएं, जिससे शिशु शिक्षा की नींव मजबूत हो सके। सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि 6 से 14 वर्ष का कोई भी बच्चा स्कूल से वंचित न रहे। विद्यालय प्रबंध समितियां, जिसमें प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान शामिल होते हैं, इस जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाएं। उन्होंने ‘स्कूल चलो अभियान’ को प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश भी दिए।
अभिभावकों के खाते में जल्द मिले DBT सहायता
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चों के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्टेशनरी व पाठ्य सामग्री के लिए 1200 रुपये की सहायता राशि डीबीटी से जल्द भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह कार्य पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ किया जाए ताकि लाभार्थियों को समय पर मदद मिल सके।
Leave a Reply