
Report By:- Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)Edited By:- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Pratapgarh: प्रतापगढ़ के आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के तुरकौली गांव में मारपीट ने हिंसक रूप ले लिया। जंग बहादुर निषाद के पड़ोसी ने घर पर रात्रि 11 बजे के आस पास दर्जन भर उपद्रवियों के साथ धावा बोल दिया। उपद्रवियों ने जमकर मारपीट के साथ लूटपाट करके फ़राहर हो गए। गंभीर रूप से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रतापगढ़ (Pratapgarh) के आसपुर देवसरा इलाके के ग्राम तुरकौली में जंग बहादुर निषाद के पड़ोसी से बीते 26 जून को मारपीट हो गई थी। पड़ोसी चंदन जायसवाल आदि द्वारा जंग बहादुर निषाद के घर पर रात्रि 11 बजे के आस पास दर्जन भर उपद्रवियों के साथ धावा बोल दिया। मौके पर जो भी मिला महिला या पुरुष बहुत बुरी तरह मारापीटा। आरोप है कि सोने चांदी के आभूषण लूट लिया। मारपीट में कई लोग गंभीर रूप घायल हो गए थे।
घायलों को कराया गया भर्ती
जिसमें संजय का पैर टूट गया , लक्ष्मी का दोनों हाथ टूट गया और अमरावती का हाथ टूट गया व राजू निषाद की हालत गंभीर बनी हुई है । जिनको जौनपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिनके सिर की हड्डी का ऑपरेशन हुआ है। इसके इलाज में लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं। परिवार वालों का कहना है कि घटना हुए चार दिन बीत चुके हैं। लेकिन पुलिस द्वारा एक भी गिरफ्तारी नहीं की गई है। सिर्फ झूठा आश्वासन पुलिस की तरफ से दिया जा रहा है। दबिश दी जा रही हैं। जिसके कारण पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं। पुलिस द्वारा जो मुकदमा भी पंजीकृत किया गया है। उसमें भी पीड़ित पक्ष संतुष्ट दिखाई नहीं दे रहा है ।
Also Read: घर में अकेली महिलाओं को देख उपद्रियों ने बोला धावा की लूटपाट व मारपीट |
पीड़ित पक्ष की माने तो घटना के दिन दो बार मारपीट हुई थी। 7:00 और 11:00 के बाद 7:00 बजे हुई घटना के बाद मेडिकल के लिए जाने के बाद विपक्षियों ने दोबारा हमला बोला था जिनकी तहरीर थाने पर पड़ी है। उस मामले में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसको लेकर पीड़ित पक्ष में आक्रोश है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष आसपुर देवसरा धीरेंद्र ठाकुर से बात की गई तो उन्होंने कहा मुकदमा दर्ज किया गया है विवेचना के दौरान दूसरी तहरीर की धाराओं की बढ़ोतरी की जाएगी दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Leave a Reply