Telangana Reactor blast: केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर फटने से 8 मजदूरों की मौत, 20 से अधिक घायल

Telangana Reactor blast
केमिकल फैक्ट्री में रिएक्टर फटने से 8 मजदूरों की मौत, 20 से अधिक घायल
न्यूज़ डेस्क :  WATAN KI HIFAZAT (wkhnews24.com)

Telangana Reactor blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को पशमिलाराम औद्योगिक क्षेत्र में रिएक्टर फटने से जोरदार धमाका हुआ, जिसके बाद पूरी फैक्ट्री में अफरातफरी मच गई। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं।

यह हादसा पासमैलारम फेज-1 क्षेत्र में स्थित सिगाची फार्मा कंपनी में हुआ, जहां केमिकल रिएक्टर में अचानक विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए 11 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग पर काबू पाने का काम देर शाम तक जारी रहा।

तेज धमाके से उड़ी बिल्डिंग, कर्मचारी 100 मीटर दूर गिरे

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रिएक्टर में हुए धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। विस्फोट का सटीक कारण अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने मजदूरों से बात करने के बाद कहा, “विस्फोट में औद्योगिक शेड को पूरी तरह उड़ गया। विस्फोट इतना जोरदार था विस्फोट इतना तीव्र था कि कई कर्मचारी 1हवा में उछलकर करीब 100 मीटर दूर जा गिरे। बिल्डिंग का उत्पादन विभाग पूरी तरह से ढह गया, जबकि एक अन्य इमारत को भी गंभीर नुकसान पहुंचा।

8 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

इस हादसे में अब तक 8 मजदूरों की मौत हो चुकी है। इनमें से पांच की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। 20 से अधिक कर्मचारी घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत नाज़ुक है। सभी को नजदीकी सरकारी व निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

11 दमकल गाड़ियां मौके पर, राहत कार्य जारी

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पशम्यलारम औद्योगिक क्षेत्र में सिगाची फार्मा कंपनी में दुर्घटनास्थल पर कई श्रमिकों के फंसे होने की आशंका है। 11 दमकल गाड़ियां और राहत टीम मौके पर पहुंच गईं। आग पर काबू पाने की कोशिशें की जा रही हैं। मलबे में लोगों के फंसे होने की आशंका है। सिगाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक दवा कंपनी है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और अभी उनकी स्थिति का पता नहीं है। इसलिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज किया गया है।

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुख

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट (Telangana Reactor blast) हुआ। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए हरसंभव कदम उठाने तथा उन्हें आधुनिक उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*