• Thu. Jan 15th, 2026

Pratapgarh: पी डब्लू डी की सड़क का क्षेत्र वासियों ने किया विरोध, ठेकेदार ने दी धमकी

Pratapgarh Newsपी डब्लू डी की सड़क का क्षेत्र वासियों ने किया विरोध, ठेकेदार ने दी धमकी
Report By:- Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)
Edited By:-  Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Pratapgarh: नगर पंचायत ढकवा वार्ड नंबर 13 में पी. डब्लू. डी. के अंतर्गत ग्राम सभा तुरकौली के बॉर्डर से एन एच 731 फोर लेन सोनपुरा तक सड़क के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है। क्षेत्र वासियों द्वारा जब देखा गया की मानक के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। हल्का डामर और थर्माकोल डाल कर वैसे ही गिट्टी बिछाकर रोलिंग की जा रही है। जो हल्के से हाथ फेरने से पैर से रगड़ने से ही निकल जा रही है। तो इसकी सूचना उन्होंने ठेकेदार को दी।

कर्मचारियों द्वारा एक बार जबरन काम करवाने का प्रयास

प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले के नगर पंचायत ढकवा में ठेकेदार द्वारा क्षेत्र वासियों को धमकाया गया कि यदि आप लोग कार्य में बाधा डालेंगे तो आप लोगों के ऊपर पुलिस की कार्यवाही करूंगा। उसके बाद नगर वासियों ने पी. डब्लू. डी. जे ई संदीप सिंह को मानक विहीन बन रही सड़क की सूचना दी गई उन्होंने तत्काल हो रहे सड़क निर्माण को रोकने को कहा। उसके बावजूद भी कर्मचारियों द्वारा एक बार जबरन काम करवाने का प्रयास किया गया। नगर वासियों के भारी विरोध के बाद कार्य को रुकवाया गया। क्षेत्रवासियों ने कहा इसकी शिकायत हम लोग जिलाधिकारी प्रतापगढ़ शिव सहाय अवस्थी व उपजिलाधिकारी पट्टी तनवीर अहमद व अन्य आला अधिकारियों से करूंगा ।

जिससे मानक के अनुरूप सड़क का निर्माण हो सके। जो सड़क इस समय बन रही है। एक भी बरसात झेल नहीं पाएगी क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है। इसकी जांच कर जो भी न्यायोचित कार्यवाही हो की जाय बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। यह सड़क की रिपेयरिंग विधायक राम सिंह पटेल पट्टी के माध्यम से हो रहा है। इस संबंध में जब विधायक राम सिंह पटेल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें अभी जानकारी इसकी नहीं थी अब जानकारी हुई है हम संबंधित अधिकारियों को तुरंत फोन कर रहे हैं मानक के अनुरूप ही काम होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *