
Report By:- Brijesh Kumar Yadav (Spec.Reporter– Azamgarh)Edited By:- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के सराय मोहन पेट्रोल पंप के पास सोमवार शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ, जब दीपक सरोज (24) पुत्र बरखू सरोज अपनी पत्नी को मायके छोड़कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
घायल युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान दीपक सरोज 24 पुत्र बरखू सरोज के रूप में हुई है। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ससुराल से वापस जाते समय हुआ हादसा
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh News) जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा ब्यवहरा का रहने वाला दीपक सरोज सोमवार को अपनी पत्नी को मायके (राजेपुर, थाना बरदह) छोड़कर वापस लौट रहे थे। ठेकमा की ओर जाते समय सराय मोहन दुर्गा जी मंदिर के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक सड़क हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठेकमा पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
टक्कर मारकर फरार हुआ वाहन चालक
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें ठेकमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।
Leave a Reply