
Report By: Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau) |
Azamgarh:आज़मगढ़ जनपद में तहसील लालगंज के ग्राम पंचायत हरनीडेहरा में स्वामित्व योजना के तहत घरौनियों का वितरण किया गया। इसके अलावा, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्धबोधन का लाइव प्रसारण दिखाया गया। स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके घरों के मालिकाना हक दिनांक 18 जनवरी को लेखपाल सुषमा व ग्राम प्रधान जयसिंह की उपस्थिति में घरौनी दस्तावेज का वितरण किया गया। यह खतौनी की तरह ही घरों के लिए एक कानूनी दस्तावेज हैं।
ग्राम हरनीडेहरा लेखपाल ने बांटी घरौनियां
आज़मगढ़ (Azamgarh) के तहसील लालगंज में स्वामित्व योजना के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत हरनीडेहरा में घरौनियों का वितरण किया गया। घरौनी वितरण का कार्यक्रम ग्राम पंचायत हरनीडेहरा में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ। इस दौरान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत में आकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्धबोधन का लाइव प्रसारण देखा। लाइव प्रसारण के उपरांत इसमें ग्राम हरनीडेहरा की लेखपाल सुषमा व ग्राम प्रधान जयसिंह की उपस्थिति में घरौनियों का वितरण किया गया।
घरौनी के आधार पर बैंक से मिलेगी सुविधा
स्वामित्व योजना के तहत गांवों में ड्रोन सर्वे कर घर चिह्नित किए गए थे। इसके बाद इनका मालिकाना हक तैयार किया गया है। घरों के मालिकाना हक का कानूनी दस्तावेज नहीं था। अब घरौनी के रूप में घर के मालिकाना हक का दस्तावेज हो गया हैं। गांवों में घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज न होने के कारण विवादों के निस्तारण में दिक्कत आती थी, अब ऐसा नहीं होगा। अब ग्रामीण घरौनी के आधार पर बैंक से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
योगी सरकार की इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोग अपने घरों के मलकाना हक का कानूनी प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे। पहले गांव में घरों के मलकाना हक का कोई आधिकारिक दस्तावेज नहीं था। जिससे विभिन्न विवादों का समाधान करना मुश्किल हो जाता था। अब घरौनी के रूप में यह दस्तावेज उपलब्ध होने से इन विवादों का समाधान शीघ्रता से किया जा सकेगा, साथ ही यह दस्तावेज बैंक से कर्ज प्राप्त करने में भी सहायक साबित होगा।
Leave a Reply