12 January 2025

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Ghazipur: प्रेमिका के घर की चाैखट पर प्रेमी ने खाया जहर, 2 बच्चों की मां के प्यार में पागल था लड़का

Ghazipur News

प्रेमिका के घर की चाैखट पर प्रेमी ने खाया जहर, 2 बच्चों की मां के प्यार में पागल था लड़का

Report By –Brijesh Kumar Yadav   (Spec.Reporter– Azamgarh)
Edited By – Maan Singh   (Uttar Pradesh Bureau)

Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में एक ने युवक ने प्रेमिका के घर की चाैखट पर पहुंचकर जहर खाकर अपनी जान दे दी। मृतक के चाचा ने आरोप लगाया कि महिला ने किशोर को बुलाकर कुछ लोगों की मदद से उसे जहर खिला दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चंदौली से गाजीपुर (Ghazipur) आए किशोर प्रेमी ने महिला प्रेमिका से मुलाकात करने के लिए नए साल पर मिलने पहुंचा था। प्रेमिका दो बच्चों की मां है। लेकिन प्रेमिका ने इंकार कर दिया। वह रात भर उसके दरवाजे पर उसका इंतजार करता रहा। जिसके बाद युवक ने प्रेमिका के घर की चाैखट पर जहर खाकर अपनी जान दे दी। युवक की माैत के बाद उसके चाचा ने आरोप लगाया कि महिला ने उसको बुलाकर कुछ लोगों की मदद से जहर खिला दिया और तड़पता देखती रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नव वर्ष पर प्रेमिका से मिलने पंहुचा था प्रेमी

चंदौली जनपद के थाना केदरवा अंतर्गत ककरेत गांव निवासी आशुतोष राय (15) का दिलदारनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो बच्चों की मां से प्रेम संबंध था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। पुलिस के मुताबिक, दोनों के प्रेम की जानकारी दोनों के परिवारवालों को थी। मामले को लेकर पंचायत भी हो चुकी थी। नव वर्ष पर महिला से मिलने के लिए किशोर उसके घर पहुंच गया, लेकिन महिला ने उससे मिलने से इंकार कर दिया। किशोर पूरी रात महिला के दरवाजे पर इंतजार में खड़ा रहा और सुबह होने पर उसने जहर खा लिया।

किशोर ने विषाक्त पदार्थ खाकर दी जान 

किशोर के चाचा सतीश राय ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि महिला ने खुद आशुतोष को बुलाया और कुछ लोगों के सहयोग से उसे जबरदस्ती जहर खिला दिया। हालत खराब होने पर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची ने पुलिस किशोर को अचेतावस्था में जमानिया सदर अस्पताल ले गई। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बीती रात उसकी मौत हो गई। वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि किशोर ने विषाक्त पदार्थ खाकर जान दे दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *