12 January 2025

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Varanasi: कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

Varanasi

कार की टक्कर से साइकिल सवार की मौत, लोगों ने पुलिस पर किया पथराव

Report By – Brijesh Kumar Yadav   (Spec.Reporter– Azamgarh)
Edited By – Maan Singh   (Uttar Pradesh Bureau)

Varanasi: वाराणसी गाजीपुर हाईवे पर बुधवार की रात एक कार ने एक साइकिल को टक्कर मार दी जिससे साइकिल पर सवार व्यक्ति की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने राजमार्ग पर शव को रखकर रास्ता बाधित कर दिया। इसी दौरान पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की तो पुलिस के ऊपर लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।

वाराणसी-गाजीपुर (Varanasi) हाईवे पर बुधवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने राजमार्ग पर शव को रखकर रास्ता बाधित कर जमकर हंगामा काटा। इस दौरान मौके पर 5 किमी से भी लंबा जाम लग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में 10 से अधिक पुलिस वाले जख्मी हो गए हैं। वहीं भीड़ ने 15 से अधिक कार एवं अन्य वाहनों में जमकर तोड़फोड़ किया।

यह मामला बनारस के चौबेपुर थाना क्षेत्र में शाहपुर गांव के पास का है। हालात गंभीर होते देख चौबेपुर थाना पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस बुलाकर बड़ी मुश्किल से माहौल को शांत कराया है। पुलिस के मुताबिक शाहपुर के रहने वाले नत्थू राजभर बुधवार की शाम साइकिल से कहीं जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही कार उसे टक्कर मार दिया। कार की टक्कर लगते ही साईकिल सवार युवक सड़क पर गिर पड़ा। इस हादसे के बाद कार चालक ने वाहन रोकने के बजाय नत्थू को रौंदते हुए भागने की कोशिश करने लगा।

ग्रामीणों ने घेरी कार

स्थानीय लोगों के मुताबिक चौबेपुर निवासी 45 वर्षीय नत्थू को कुचलकर कार चालक ने भागने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने पीछा कर कार को घेर लिया। इसके बाद लोगों ने कार चालक के साथ मारपीट की। इतने में मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। हालांकि कार चालक इसी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। ऐसे में लोगों ने उसकी कार पर कूद कूदकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं जब पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की तो लोग और आक्रोशित हो गए और अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।

मुकदमा दर्ज कर रही पुलिस

पुलिस के मुताबिक वाराणसी-गाजीपुर (Varanasi) हाईवे पर बुधवार की देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में नत्थू की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो कर तोड़फोड़ करने लगे थे। सूचना मिलने पर डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीना और एडीसीपी वरुणा सरवणन टी भी मौके पर पहुंचे और माहौल को संभालने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि इस घटना में घायल पुलिसकर्मियों और आम नागिरकों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसी क्रम में हाईवे पर हंगामा, तोड़फोड़ और पथराव करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमे की कार्रवाई हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *