23 December 2024

वतन की हिफाज़त

नई सोच, निष्पक्ष आवाज़

Azamgarh: बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था आर्या अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग ने किया सीज

Azamgarh

बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था आर्या अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग ने किया सीज

Report By – Brijesh Kumar Yadav (Spec.Reporter– Azamgarh)
Edited By – (Uttar Pradesh Bureau)

Azamgarh: आजमगढ़ में अस्पताल, स्वास्थ मानकों के विपरीत काम करते हुए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को ठेंगा दिखा रहे हैं। तमाम अस्पतालों की शिकायत के बाद स्वास्थ विभाग ने ऐसे कई अस्पतालों का चिन्हित किया और उन पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। आजमगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने लालगंज स्थित आर्या अस्पताल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुये उसे सीज कर दिया है। इतना ही नहीं वहां भर्ती प्रसुता को 100 सैय्या सयुंक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

दरसल 14 अक्टूबर 2024 को आजमगढ़ (Azamgarh) के लालगंज में पुराने बाई पास सड़क में स्थित बिना लाइसेंस के चल रहे प्राइवेट आर्या अस्पताल में डिप्टी सीएमओ अलेन्द्र कुमार व सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजेन्द प्रसाद ने लालगंज के लगभग प्राइवेट अस्पतालों में अचानक पहुंच कर छापेमारी की। जिसमे बिना लाइसेंस से चल (hospital Running Without License) रहे आर्या अस्पताल (जच्चा बच्चा) को तीन दिवसीय नोटिस जारी किया गया। जिसके उपरांत आर्या अस्पताल ने अस्पताल मानकों को पूरा नहीं किया, और बिना स्वास्थ्य विभाग के परमिशन के दोबारा अस्पताल को चालू कर दिया। सुचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग आजमगढ़ ने मंगलवार को पूरी तरह से सीज कर दिया।

Also Read: लालगंज में बिना लाइसेंस चल रहा आर्या अस्पताल सीज, कई को नोटिस

डिप्टी सीएमओ ने छापेमारी कर आर्या अस्पताल को किया सीज

आजमगढ़ (Azamgarh) में नियमों को ताक पर रखकर चल रहे अस्पतालों पर स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने छापेमारी की। इस पर स्वास्थ्य विभाग ऐक्शन में आ गए और नियमों के विपरीत चलने वाले आर्या अस्पताल (जच्चा-बच्चा) को बंद कराने का फैसला किया है। जिसके बाद आजमगढ़ के डिप्टी सीएमओ अलेन्द्र कुमार व सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजेन्द प्रसाद ने लालगंज के आर्या अस्पताल पर अचानक मंगलवार को छापेमारी कर अस्पताल को किया सीज।

आर्या अस्पताल पर छापेमारी में नहीं मिली कोई डॉक्टर डिग्री

डिप्टी सीएमओ अलेन्द्र कुमार व सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजेन्द प्रसाद ने लालगंज के आर्या अस्पताल पर निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पहुंची जांच टीम को मौके पर कई खामियां मिली। बताया जा रहा है कि आर्या हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन भी नहीं था, अस्पताल में कोई भी पैरामेडिकल स्टाफ तैनात नही था, ऑनलाइन चिकित्सकों की भी व्यवस्था नही थी। ऐसे में अस्पताल के अंदर मरीजों का इलाज कैसे हो रहा था। इस बात की जानकारी के लिए अस्पताल के मालिक से पूछताछ होने की बाद सामने आयी। जिसमे अस्पताल से सम्बंधित कोई भी मानकों को पूरा नहीं किया हुआ था। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने लालगंज के देवगांव पुलिस की मदद से अस्पताल को सीज कर दिया है।

मरीज सरकारी अस्पताल में शिफ्ट

कार्यवाहक सीएमओ व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अलेन्द्र कुमार व सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजेन्द प्रसाद ने बताया कि, मरीजों की जान से खेलने वालों पर अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार को आर्या हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया हैं। इस अस्पताल में नियमों का पालन नहीं हो रहा था। डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ समेत दूसरे मानक पूरे नहीं थे। अस्पताल को सील कर दिया गया है। मरीजों को सरकारी अस्पतालों में शिफ्ट कराया गया।

आर्या अस्पताल के मालिक ने पत्रकारों से की बदसलूकी 

मंगलवार को जब डिप्टी सीएमओ अलेन्द्र कुमार व सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर राजेन्द प्रसाद ने आर्या अस्पताल पर कार्यवाही करने के दौरान जब पत्रकारों ने फोटो क्लिक व विडियो बनाने लगे । उसी दौरान आर्या अस्पातल के मालिक ने डिप्टी सीएमओ व सीएचसी अधीक्षक के सामने पत्रकारों से बदसलूकी से बात करने लगा और फोटो तथा विडियो को बनाने से मना करते हुये गाली- गलौज करने लगा ।

1 thought on “Azamgarh: बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था आर्या अस्पताल, स्वास्थ्य विभाग ने किया सीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *