Lucknow News: ईडी का अधिकारी बन आईएस से मांगे 5 करोड़ की रंगदारी

Lucknow News
ईडी का अधिकारी बन आईएस से मांगे 5 करोड़ की रंगदारी
न्यूज़ डेस्क :  wkhnews24

Lucknow News: लखनऊ में एक आईएएस अधिकारी के साथ ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। ठगों ने उन्हें वीडियो कॉल करके उनका वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर उसे एडिट कर अश्लील बना दिया। उसी वीडियो कॉल को रिकॉर्ड कर वायरल करने की धमकी देकर रंगदारी मांगी गई। इसके बाद फर्जी ईडी अधिकारी बनकर ठगों ने अधिकारी से संपर्क किया और 5 करोड़ रुपये की मांग की। उन्होंने शुक्रवार को हजरतगंज थाने में केस दर्ज कराया है।

आरोपियों ने आईएएस अधिकारी से ठगी करने की कोशिश

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) में तैनात अपर प्रबंध निदेशक के साथ ठगी की कोशिश का मामला सामने आया है। ठगों ने उन्हें वीडियो कॉल करके उनका वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर उसे एडिट कर अश्लील बना दिया। इसके बाद फर्जी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) अधिकारी बनकर ठगों ने अधिकारी से संपर्क किया और 5 करोड़ रुपये की मांग की। ठगों ने धमकी दी कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिले तो वे यह अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। वहीं, जान से मारने की धमकी भी दी। बता दें कि यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) में तैनात अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा के साथ आरोपियों ने ठगी करने की कोशिश की।

Also Read: श्रीराम हॉस्पिटल की नर्स ने गोमती नदी में लगाई छलांग, गोताखोरों ने बचाई जान

जान से मारने की दी धमकी

हालांकि, अधिकारी ने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार किया तो ठगों ने मांग घटाकर 1.5 करोड़ रुपये कर दी। इस पर अधिकारी को ठगी का शक हुआ और उन्होंने ठगों के संदेशों का जवाब देना बंद कर दिया। इसके बाद ठगों ने उन्हें धमकी भरे मैसेज भेजे, जिनमें कहा गया कि उन्हें सड़क पर मार दिया जाएगा और उनकी पत्नी और बेटी को अश्लील वीडियो भेज दी जाएगी। इसके बाद अधिकारी ने 27 सितंबर को लखनऊ के (Lucknow News) हजरतगंज थाने में इस मामले की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फोनकर्ता व मैसेज भेजने वाले ने दी धमकी

इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि आईएएस अफसर राम सिंह बटलर पैलेस में परिवार संग रहते हैं। उनके मुताबिक 24 सितंबर की रात दस बजे उनके पास वीडियो कॉल आई। वीडियो कॉल करने वाले ने खुद को ईडी अधिकारी बताया था। इसके कुछ देर के बाद उनके पास अनजान नंबर से कॉल व मैसेज कर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। फोनकर्ता व मैसेज भेजने वाले ने धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे।

अलग-अलग नंबरों ने आया था फोन

आईएएस अफसर के अनुसार, 25 और 27 सितंबर को भी अलग-अलग नंबरों से उन्हें कॉल और मैसेज कर 1.50 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो ठगों ने उन्हें गाली-गलौज की और धमकियां दीं। आरोपी ने अधिकारी का वीडियो उनकी पत्नी, बेटी, रिश्तेदारों और दफ्तर में भेजने की धमकी दी। इसके साथ ही मैसेज में मैसेज में आरोपी ने उनको बीच सड़क पर ठोक देने की बात भी लिखी। उन्होंने शुक्रवार को एसीपी हजरतगंज से शिकायत की। उनके आदेश पर केस दर्ज किया गया। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने बताया कि सर्विलांस की मदद से कॉल और मैसेज भेजने वालों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस आरोपियों तक जल्द पहुंचकर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*