
न्यूज़ डेस्क : wkhnews24 |
Pratapgarh News: मौके पर पुलिस अफसर पहुंचे और मामले का जल्द खुलासे का निर्देश दिया, 12 घंटे के अंदर रात में ही दबिश देकर पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया और लूट के रुपए भी बरामद किए गए । प्रतापगढ़ पुलिस ने दिनदहाड़े हुई लाखों की लूट का खुलासा कर दिया हैं, दिनदहाड़े हुई लाखों रुपए की लूट की वारदात से हड़कंप मच गया था। इस मामले में पुलिस ने लूट के लाखों रूपये के साथ प्रधान पुत्र अमन सहित तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है।
लूटने की घटना का पुलिस ने 12 घंटे में पर्दाफाश
प्रतापगढ़ जिले (Pratapgarh News) के रामगंज बाजार में सोमवार को दिनदहाड़े गला व्यापारी रामचंद्र बरनवाल के सहयोगी सुभाष चंद्र त्रिपाठी से 4.15 लाख रुपए लूटने की घटना का पुलिस ने 12 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। मास्टरमाइंड अमन जायसवाल समेत तीन बदमाशों को गिरफ्तार करके लूटी गई पूरी रकम भी बरामद कर ली, दो आरोपित पीड़ित गला व्यापारी के पड़ोसी निकले इनमें से अमन का पिता राकेश जयसवाल वर्तमान में ग्राम प्रधान है पकड़े गए दीपक वर्मा व अभिषेक वर्मा ने मौके पर जाकर घटना को अंजाम दिया था।
Also Read: Pratapgarh में व्यापारी से दिनदहाड़े 4.15 लाख रुपये की लूट, हाथ मलती रही आसपुर देवसरा पुलिस |
ग्राम प्रधान का पुत्र निकला लूट का मास्टरमाइंड बदमाश
4.15 लाख रुपए की लूट का ग्राम प्रधान का पुत्र समेत तीन गिरफ्तार कर लिए गए हैं दिनदहाड़े बैंक परिसर में लूट की घटना ने प्रतापगढ़ से लेकर सुल्तानपुर तक पुलिस विभाग में खलबली मचा दी थी। दोपहर में एडीजी जो नभानु भास्कर आईजी रेंज प्रेम गौतम के साथ ही एसपी डॉक्टर अनिल कुमार व एसपी सुल्तानपुर सो में नवर्मा पहुंचे एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार सिंह सी ओ ए के राय आसपुर देवसरा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह समेत पुलिसकर्मी बदमाश को खोजने में लग गए पुलिस को काफी मदद सीसीटीवी फुटेज से मिली उसे बदमाश को प्रतापगढ़ समेत तीन जिलों में खोजा गया।
पूरी रकम बरामद पड़ोसी निकला मास्टरमाइंड
रेकी करने वाले वपूरा प्लान बनाने वाले पड़ोसी मास्टरमाइंड अमन जयसवाल तक पुलिस पहुंच गई उसके बताने पर दीपक वर्मा व अभिषेक को पकड़ा गया। पुलिस के अनुसार बाइक पर दीपक व अभिषेक ने लूट करने गए थे अमन दूर से रेकी कर रहा था। अमन के पिता राकेश कुमार मोनीपुर ग्राम सभा का ग्राम प्रधान है राकेश के भाई की पीड़ित के घर के बगल में दुकान है। एसपी डॉ अनिल कुमार ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि अमन ने कई बार रामचंद्र सेठ द्वारा मुनीम से रुपए बैंक भेजते हुए देखा था। लंबी कमाई देखा उसने लूट का प्लान तैयार कर डाला उस पर कोई अपराधिक विवरण अब तक नहीं मिला है, जबकि अभिषेक पर सुल्तानपुर में बाइक चोरी का केस है।
पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
इतनी बड़ी घटना का कम समय में पूरी पारदर्शिता से मामला उजागर करने पर पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लूट की घटना पकड़ा गया 24 साल का दीपक वर्मा पुत्र लाल बहादुर वर्मा व अभिषेक वर्मा की उम्र 21 वर्ष व मास्टरमाइंड अमन जयसवाल 22 साल का है इतनी जल्दी मामले का पर्दाफाश करने पर सभी बाजार वासियों ने प्रशासन को धन्यवाद कहा।
Leave a Reply