• Thu. Jan 15th, 2026

Accident on Expressway: सड़क हादसे में कानपुर के केसर पान मसाला कारोबारी की पत्नी की मौत

Accident on Expresswayसड़क हादसे में कानपुर के केसर पान मसाला कारोबारी की पत्नी की मौत
 Report By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Accident on Expressway: यूपी के कानपुर से एक दर्दनाक  घटना सामने आई है। उत्तर प्रदेश के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में कानपुर के केसर पान मसाला कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई। जबकि लैंडमार्क होटल के चेयरमैन दीपक कोठारी की पत्नी घायल हो गईं।

कानपुर शहर के पान मसाला कारोबारी हरीश माखीजा की पत्नी प्रीति माखीजा की पत्नी की मौत शुक्रवार को मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस में हो गई। शुक्रवार शाम लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर (Accident on Expressway) पलट गई। इस हादसे में गुटखा कारोबारी हरीश मखीजा की पत्नी प्रीति और दीपक कोठरी की पत्नी दीप्ती गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां डॉक्टरों ने प्रीति को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीप्ती और कार चालक का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है।

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार

केसर पान मसाला के निर्माता हरीश मखीजा और कानपुर के प्रतिष्ठित होटल लैंडमार्क के मालिक दीपक कोठारी परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए आगरा जा रहे थे। एक कार में हरीश की पत्नी प्रीति और दीपक की पत्नी दीप्ती थीं। जबकि दूसरी गाड़ी में दीपक कोठारी, हरीश और तिलकराज शर्मा थे। शाम छह बजे माइल स्टोन 79 के पास एक्सप्रेसवे पर पानी से भरे गड्ढे में जाने पर टायर फट गया। कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई।

प्रीति मखीजा मृत घोषित किया

एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना पर यूपीडा और करहल थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एंबुलेंस से प्रीति, दीप्ती और कार चालक को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां प्रीति मखीजा को मृत घोषित कर दिया गया। एसडीएम सैफई, सीओ और मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने घायलों का हाल जाना।

काफी पीने के बाद एक कार में बैठी थीं प्रीति-दीप्ती

एक्सप्रेसवे पर हादसे की सूचना मिलने के बाद कानपुर से बड़ी संख्या में मित्र और परिजन अस्पताल पहुंच गए। एक काफी ने कारोबारियों की जान बचा ली। करहल कट के पास फूड कोट में सभी ने एक साथ काफी पी। इसके बाद प्रीति और दीप्ती एक कार में बैठ गईं थीं, और दूसरी कार में तिलकराज शर्मा, हरीश मखीजा, दीपक कोठारी हो गए थे। इसके बाद प्रीति मखीजा की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *