Baghpat News: जलवायु परिवर्तन कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिकूल प्रभावों से बचाना और देश के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाना

Baghpat News
जलवायु परिवर्तन कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिकूल प्रभावों से बचाना और देश के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाना
News Desk: Wkhnews24

Baghpat News: उत्तर प्रदेश के जनपद बागपत में भारत सरकार (Government of India) ने जलवायु परिवर्तन के बढ़ते खतरे और इसके मानव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों को ध्यान में रखते हुए “नेशनल प्रोग्राम ऑन क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ” (NPCCHH) की शुरुआत 7 सितंबर 2024 से 13 सितंबर 2024 तक किया गया है। जलवायु परिवर्तन कार्यशाला का समापन का कार्यक्रम के अंतिम दिन आज गेटवे इंटरनेशनल स्कूल बागपत में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विद्यार्थियों के मध्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

स्वास्थ्य खतरों को पहचानना, और उनसे निपटने के उपाय

Baghpat News: उन्होंने जलवायु परिवर्तन के संबंध में बच्चों को जागरूक किया। यह कार्यक्रम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी तीरथ लाल के नेतृत्व में जनपद में पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर सुरुचि शर्मा के पर्यवेक्षण में किया गया। जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन से जुड़े स्वास्थ्य खतरों को पहचानना, उनका मूल्यांकन करना और उनसे निपटने के उपाय तैयार करना है।

Also Read: रोजगार मेले में 18 निजी कंपनियों द्वारा 171 महिलाओं को मिली नौकरी

बच्चों को रोजमर्रा के जीवन मे प्लास्टिक का उपयोग कम

जिलाधिकारी ने बच्चों से बातचीत की। इस दौरान बच्चों के पर्यावरण से संबंधित सवालों के उत्तर दिये। जिलाधिकारी ने बच्चों के सवालों को गंभीरता से लेते हुए बच्चों को रोजमर्रा के जीवन मे प्लास्टिक का उपयोग कम से कम करना, सार्वजानिक वाहन, सौर ऊर्जा का प्रयोग, अधिक से अधिक वृक्षारोपण, अपशिष्ट पृथक्करण संदेश दिया। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और नीति निर्माताओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करना ताकि वे जलवायु से संबंधित स्वास्थ्य खतरों को समझ सकें और उससे निपटने के लिए तैयार रहें।

प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

इस दौरान निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता में छात्रों पोस्टर चैताली,जोया मिर्जा, बंश चौहान, निबंध में कनिष्का शर्मा, एकलव्य, अर्जुन चौहान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया सभी छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम बागपत अभिनाश त्रिपाठी, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर यशवीर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक बागपत डॉक्टर विभास राजपूत सहित आदि उपस्थित रहे।

1 Comment

  1. Really interesting analysis! Seeing more platforms cater specifically to the Philippine gaming scene is great. Heard good things about JiliBoss’s fast loading & VIP features – check out their jili boss casino login if you’re looking for a premium experience! Solid content overall.

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*