Baghpat: रोजगार मेले में 18 निजी कंपनियों द्वारा 171 महिलाओं को मिली नौकरी

Baghpat
रोजगार मेले में 18 निजी कंपनियों द्वारा 171 महिलाओं को मिली नौकरी
Report By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Baghpat: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत नगर के सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज में शुक्रवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसमें 171 महिलाओं को विभिन्न कम्पनियों ने नियुक्ति पत्र दिए। 30 महिलाओं को डीएम ओर सांसद ने ऑफर लेटर देकर सम्मानित भी किया।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत नगर के सम्राट् पृथ्वीराज चौहान कॉलेज में महिला रोजगार मेले का आयोजन मुख्य अतिथि डॉक्टर राजकुमार सांगवान व विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में किया गया। जनपद में महिला रोजगार मेला प्रथम बार आयोजित किया गया जिसमें करीब 18 कंपनी द्वारा प्रतिभाग किया गया। वहीं रोजगार की इच्छुक महिलाएं अपने सभी शैक्षिक, तकनीकी एवं अनुभव संबंधी रिकॉर्ड एवं पहचान पत्र इत्यादि के साथ रोजगार मेले में उपस्थित हुई और उन्हें ऑफर लेटर देकर सम्मानित किया गया।

655 महिलाओं द्वारा साक्षात्कार दिया

भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत आज सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज, बागपत में जनपद स्तरीय महिला रोजगार मेले के अवसर पर महिला रोजगार मेले में 18 निजी कंपनियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मेले में 655 महिलाओं द्वारा साक्षात्कार दिया गया। इनमें से 171 महिलाओं को विभिन्न निजी कंपनियों द्वारा साक्षात्कार के उपरांत विभिन्न पदों पर चयनित किया गया। मेले का आयोजन महिला कल्याण विभाग एवं सेवायोजन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मेले के आयोजन में सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज, राजकीय आईटीआई खेकड़ा, राजकीय पॉलिटेक्निक कोताना एवं किरठल, जिला उद्योग केन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उप्र कौशल विकास मिशन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित महिलाओं को

विभिन्न कंपनियों द्वारा चयनित महिलाओं को सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत के पृथ्वी सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में 30 महिलाओं को सांसद बागपत (Baghpat) डॉ0 राजकुमार सांगवान एवं जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किये गये। पृथ्वी सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में सांसद बागपत (Baghpat) डॉ0 राजकुमार सांगवान द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु रोजगार मेले नियमित रूप से कराने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिये गये।

समाज में अपना योगदान देने के लिये प्रेरित किया गया

जिलाधिकारी ब जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा महिलाओं को समाज में अपना योगदान देने के लिये प्रेरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम में विभिन्न महिला मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते हुए उपस्थित महिलाओं से समाज में अपना बहुमूल्य योगदान देने हेतु प्रेरित किया। सम्राट पृथ्वीराज चौहान डिग्री कॉलेज बागपत की प्राचार्या डॉ0 राजलक्ष्मी ने कविताओं के माध्यम से नारी शक्ति एवं युवा शक्ति विषयों पर अपने विचार व्यक्त कर उपस्थित महिलाओं को प्रेरित किया। मंच का संचालन डॉ0 अरविन्द वर्मा (प्रवक्ता) द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महिला रोजगार मेले में

इस अवसर पर महिला रोजगार मेले में जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सक्सेना, उपायुक्त उद्योग अर्चना, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, राजकीय आई0टी0आई0 खेकड़ा के प्रधानाचार्य परवेज खान, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुषफेकीन, जिला रोजगार सहायता अधिकारी विपिन कुमार, संरक्षण अधिकारी दीपांजली, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती ममता शर्मा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा उपस्थित रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*