Manish Sisodia: 17 महीने बाद आजादी की सुबह पत्नी के साथ चाय पीने के बाद हनुमान मंदिर पहुंचे

Manish Sisodia
17 महीने बाद आजादी की सुबह पत्नी के साथ चाय पीने के बाद हनुमान मंदिर पहुंचे
Report By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा हो चुके हैं। रिहाई के अगले ही दिन यानी शनिवार को अपनी पत्नी के साथ सुबह की चाय पीते हुए सिसोदिया ने एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया। मनीष सिसोदिया ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- “आजादी की सुबह की पहली चाय, 17 महीने बाद। वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है।

क्या लिखा मनीष सिसोदिया ने

आम आदमी पार्टी (आप) वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा कि आजाद सुबह की पहली चाय… …17 महीने बाद। वह आजादी जो संविधान ने हम सब भारतीयों को जीने के अधिकार की गारंटी के रूप में दी है।’’ उन्होंने लिखा,‘‘ वह आजादी जो ईश्वर ने हमें सबके साथ खुली हवा में सांस लेने के लिए दी है।

मनीष सिसोदिया तिहाड़ से सीधे पहुंचे सीएम आवास

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वो तिहाड़ से सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। इस दौरान मनीष सिसोदिया से मिलकर सुनीता केजरीवाल भावुक हो उठीं। मनीष सिसोदिया ने सीएम अरविंद केजरीवाल के माता-पिता का पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और हालचाल जाना। इस दौरान उन्होंने दिल्ली सरकार के मंत्रियों और विधायकों से भी मुलाकात की और उनके बीच काफी देर तक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के स्वास्थ्य और अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई।

ज्ञात हो कि आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया 17 महीने से शराब नीति घोटालेे के आरोप में जेल में बंद थे। जो अब तिहाड़ जेल से रिहा के बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अपने घर पहुंचे और अपनी पत्नी व सास से मिलकर भावुक हो गए। इस मौके पर सांसद संजय सिंह, सांसद डॉ. संदीप पाठक, मंत्री आतिशी, गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक, आदिल खां समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे मनीष सिसोदिया

पत्नी के साथ चाय पीने के बाद आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पूजा-अर्चना करने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई (News Agency ANI) ने जारी किया है। यहां मौजूद आप कार्यकर्ताओं ने गले लगाकर अपने नेता का स्वागत किया। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी और आम आदमी को सुविधाएं देने की जो लड़ाई शुरू हुई है, हम उसे आगे बढ़ाने का संकल्प लेंगे। इसके बाद हम राजघाट जाएंगे और फिर पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि हम टूटेंगे नहीं और एक साथ मजबूती से लड़ेंगे…जल्द ही अरविंद केजरीवाल भी हमारे बीच होंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*