Bihar: सीएम दफ्तर को ईमेल से मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी ATS

Bihar
सीएम दफ्तर को ईमेल से मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी ATS
Report By – Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

पटना। बिहार (Bihar) के मुख्मयंत्री दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी मिला है। अलकायदा नाम के एक ग्रुप से सीएमओ ऑफिस को ई-मेल (E-Mail) आया है। इसके बाद पुलिस डिपार्टमेंट में हड़कंप मच गया है। पटना के सचिवालय थाने में इस मामले से संबंध एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली हैं। मामले में पुलिस ने मेल करने वाले के खिलाफ सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है। बिहार (Bihar) की एटीएस मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

पटना के सीएम दफ्तर को बम से उड़ाने की धमकी आतंकी संगठन अलकायदा के नाम से आई है। अलकायदा के नाम से सीएमओ कार्यालय (CMO Office) को एक ई-मेल (E-Mail) आया है। एटीएस ने मामले की जांच के बाद FIR दर्ज कर ली है पटना के सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।

इससे कुछ ही दिनों पहले पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। जिसके बाद इसकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था। ये धमकी भी ई-मेल ((E-Mail)) के जरिए ही भेजी गई थी। हालांकि उस वक्त ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी और पुलिस-प्रशासन काफी अलर्ट हो गया था।

पटना के एक घर में मिला था बम बनाने का सामान

जुलाई के महीने में पटना के एक घर में बम बनाने का सामान बरामद हुआ था। यहां 35 जिंदा कारतूस, पोटेशियम नाइट्रेट का डिब्बा, ट्री फिल लिक्विड के डिब्बे, लकड़ी का चारकोल, सुतली वगैरह को पकड़ा गया था। इस मामले में पुलिस ने पवन महतो नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था। पुलिस इस एंगल से इस मामले की जांच कर रही थी कि इतनी सारी मात्रा में विस्फोटक किस साजिश के तहत घर में लाया गया था। क्या आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे?

गनीमत ये रही थी कि पुलिस ने समय रहते इन लोगों को पकड़ लिया था और एक बड़ी घटना होने से बच गई थी। गौरतलब है कि बिहार पुलिस आज मिली धमकी के मामले में भी गंभीर है और सभी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले को गंभीरता से ले रही हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*