
Report By- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)
Budget 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नई संसद में वित्त मंत्री ने देश का आम बजट प्रस्तुत किया है। यह बजट को सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी बताया है। सीएम योगी ने कहा कि यह (Budget 2024) बजट 140 करोड़ देशवासियों की आशाओं, आकांक्षाओं और अमृतकाल के सभी संकल्पों को पूरा करने वाला सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि आम बजट 2024-25 आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत के निर्माण का एक आर्थिक दस्तावेज है। इसमें अंत्योदय की पावन भावना, विकास की असीम संभावना और नवोन्मेष की नवदृष्टि है। उन्होंने कहा कि इस बजट (Budget 2024) में अन्नदाता किसानों की समृद्धि के लिए 1.52 लाख करोड़ का आवंटन रुपए कृषि और सहायक सेक्टर के लिए किया गया है।
सीएम योगी ने केंद्रीय बजट 2024-25 प्रस्तुत होने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कहा, कि इस बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण व उनकी टीम का अभिनंदन किया।
Also Read: मानसून सत्र से पहले बोले PM मोदी, ‘जितनी लड़ाई लड़नी थी, लड़ ली, अब सिर्फ देश के लिए काम करें’
यूपी की आबादी को मिलेगा सर्वाधिक लाभ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट में अन्नदाता किसानों की समृद्धि, कृषि व सहायक सेक्टरों के लिए 1 .52 लाख करोड़ रुपये और महिला शक्तिकरण के लिए 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रावधान किया गया है। इससे सबसे ज्यादा लाभान्वित देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की आधी आबादी होने वाली है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर तब जब उत्तर प्रदेश 2020 से ही मिशन शक्ति के कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से यहां पर धरातल पर उतारा जा रहा है, तो इससे और मदद मिलेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश में सर्वाधिक अन्नदाता किसान उत्तर प्रदेश में निवास कर रहा है। ऐसे में उन अन्नदाता किसानों की समृद्धि में आज संसद में प्रस्तुत आम बजट की बड़ी भूमिका का निर्वहन काफी मददगार साबित होगा।
मध्यमवर्गीय परिवारों की लंबे समय की जा रही मांग हुई पूरी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि युवाओं के लिए लाखों नौकरियों के साथ-साथ मध्यमवर्गीय परिवार के लिए भी ये बजट काफी बेहतर है। मध्यमवर्गीय परिवार को ध्यान में रखते हुए प्रत्यक्ष कर यानी इनकम टैक्स में जो नए टैक्स स्लैब की घोषणा की गई है यह सभी अभिनंदीय और स्वागतयोग्य हैं। तीन लाख रुपए तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसकी मांग लंबे समय से की जा रही थी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इनकम टैक्स को लेकर अन्य जो स्लैब दिए गए हैं, वह भी राहत देने वाले हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अलग अलग सेक्टर के लिए जो प्रावधान किए गए हैं, उसका गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिला सभी को फायदा मिलेगा। एमएसएमई सेक्टर में लाखों नौकरियों के लिए प्रावधान किया गया है। समाज के हर तबके के लिए बजट में किया गया प्रावधान रामराज्य की अवधारणा को साकार करने वाला है।
देश की अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर पहुंचाने में मददगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे बजट को देखकर कहा जा सकता है कि ये भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में बदलने के संकल्प के साथ ही दुनिया के ग्रोथ इंजन के रूप में भारत की भूमि को और विकसित करने की दिशा में एक आर्थिक दस्तावेज के रूप में प्रस्तुत किया गया है। उन्होंने कहा कि 140 करोड़ जनता जनार्दन के लिए समर्पित, उनकी आशा, आकांक्षा और अमृतकाल के संकल्प को पूरा करने वाले इस बजट को लेकर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं। साथ ही केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम का आभार जताता हूं। उन्होंने कहा कि यह बजट राम राज्य की अवधारणा को साकार करने वाला एक सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और विकासोन्मुख बजट के रूप में जाना जाएगा।
Leave a Reply