• Thu. Jan 15th, 2026

Lucknow Crime News: बंथरा में युवक की लाठी-डण्डो से पीट पीट कर हत्या, दो अन्य घायल

Lucknow Crime Newsबंथरा में युवक की लाठी-डण्डो से पीट पीट कर हत्या, दो अन्य घायल
Report By- Ashish Bharti
Edited By- Maan Singh (Uttar Pradesh Bureau)

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र स्थित बंथरा गांव में बिजली ठीक कराने को लेकर दो पक्षों में मुहा-चाही हो गयी। जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर मारपीट की। मारपीट में घायल हितेश उर्फ ऋतिक पाण्डेय की मौत हो गयी। वहीं दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है।

लाईट को लेकर दो पक्षों में हुयी कहासुनी

बंथरा गांव निवासी इन्द्र कुमार पाण्डेय के अनुसार उनके गॉव में पिछले दो दिन से बिजली नहीं आ रही थी जिसको लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी विद्युत सही करने उनके गॉव में आये हुए थे। इसी दौरान रात में कुछ घरो में विद्युत सप्लाई आ रही थी उन लोगो ने विद्युत कर्मियों से कहा कि लाइट ठीक नहीं करो वरना हमारे घरों की लाइट चली जाएगी। जिस पर वहॉ मौजूद ऋतिक ने कहा कि हम लोगो के भी लाईट नहीं आ रही है विद्युत कर्मचारियों को अपना काम करने दो इसको लेकर कहा सुनी होने के बाद ऋतिक अपने घर चला आया।

पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Lucknow Crime News: इन्द्र कुमार पाण्डेय का आरोप है कि गॉव के ही अवनीश, हिमांशू सिंह, प्रियांशू, प्रत्यूश व शनि सिंह लगभग 8-10 लोगो के साथ आये हुए थे। उन सभी के हाथों मे लाठी-डण्डा और अवैध असलहा लेकर मेरे घर में घुस कर मेरे नौकर मैकू रावत तथा मेरे पुत्र अभिषेक पाण्डेय व ऋतिक पाण्डेय को लाठी डण्डो से बुरी तरह मारा पीटा जिससे तीनो की हालत बिगड गयी। जिसमें ऋतिक पाण्डेय की लोकबन्धु अस्पताल में मौत हो गयी। अन्य दोनो घायलो का इलाज कराया जा रहा है। कृष्णानगर एसीपी विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है।

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

वही लोकबन्धु हास्पिटल में सुबह करीब 10 बजे मृतक के परिवारीजन व गॉव के लोग पहुँचे अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से नाराज होकर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद की नारेबाजी करने लगे।

One thought on “Lucknow Crime News: बंथरा में युवक की लाठी-डण्डो से पीट पीट कर हत्या, दो अन्य घायल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *