7 Phase Voting: सातवें चरण का मतदान कराने के लिए जिले से भेजी गई पुलिस
Report By – Santosh Kumar Mishra (Bureau chief- Pratapgarh)
Edited By – Up Bureau
7 Phase Voting: देशभर में छह चरणों का चुनाव समाप्त हो चुका है। उत्तर प्रदेश में सातवें चरण की वोटिंग (7 Phase Voting) 1 जून को होनी है। इसमें 1 जून को 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना हैं। आगामी 7 वें चरण के चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत तरीके से कराने के लिए प्रतापगढ़ जिले से जनपद गाजीपुर के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
लोकसभा चुनाव 2024 के आगामी 7 वें चरण के चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के निर्देश पर आगामी लोकसभा का चुनाव कराने हेतु चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को प्रतापगढ़ से जनपद गाजीपुर के हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
पुलिस की छवि न हो खराब
मतदान के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना व मतदान केंद्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करना पुलिस का प्रथम कार्य है। चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। जिससे की पुलिस की छवि खराब हो। मतदान के दौरान अगर किसी भी बूथ पर किसी तरह का विवाद होने की संभावना हो तो संबंधित अधिकारियों व टीम इंचार्ज को तुरंत सूचना दें। ताकि स्थिति पर समय रहते काबू पाया जा सके। हमारा दायित्व चुनाव हर हाल में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुरक्षित एवं शांतिपूर्वक कराना है। जिससे प्रत्येक मतदाता बिना किसी दबाव अथवा भय के अपना मत स्वेच्छा से डाल सके। साथ ही सभी पुलिस कर्मियों को निर्धारित समय में अपनी आमद कराने के बाद ड्यूटी प्वाइंट पर पहुंचने की नसीहत दी।
पुलिस अधीक्षक ने दिए निर्देश
एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय प्रतापगढ़ में शांतिपूर्ण निष्पक्ष तरीके से लोकसभा का चुनाव संपन्न करने के बाद गाजीपुर में लोकसभा चुनाव के ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को को ब्रीफ करते हुए गाजीपुर जनपद के लिये भेजा गया। जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक ने चुनाव ड्यूटी में जाने वाले सभी पुलिस बल को निष्पक्ष व निष्ठापूर्ण ड्यूटी करने एवं चुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए।